Monday 3 August 2015

चाट विद फ्रेंच फ्राईस (Chaat with French Fries Receipe)


अब कुछ ऐसी रेसिपिस जानते हैं जो बेच्लेर्स बोयस की फेवरेट होने के साथ बनाने में आसान भी है तो तो वो इन पर केवल हाथ साफ़ ही नहीं करते बल्कि हाथ आजमाते भी हैं



सामग्री:
100 गरम पनीर
3 उबाले हुए आलू
आधा कप उबाली हुई मटर
1प्याज बारीक काटा हुआ
2 बड़े चम्मच किशमिश
1 छोटा चम्मच चाट मसाला
1 टमाटर बारीक कटा हुआ
बारीक़ काटी हुई हरी मिर्चं
१/२ छोटा चम्मच तिल
कॉर्नफ्लोर 1 चम्मच
नमक और काली मिर्ची स्वाद के अनुसार

विधि:
पनीर को के छोटे छोटे टुकड़े करके तले आलुओं के लम्बे लम्बे टुकड़े (फ्रेंच फ़्रिस के लिए) काट कर उन्हें आधापका उबाल लें अब आलुओं में कोर्न्फ्लोअर और नमक डाले मतलब कोटिंग कर ले आलुओं को सुनहरा तले और अब बाकी की साड़ी सामग्री के साथ आलू और पनीर को मिक्स कर ले अब मज़े से गप्पे लड़ते हुए खाते जाए.

पापड़ और बड़ी की सब्जी (Papad badi ki Subzi)














सामग्री:
5-6 पापड़ मुंग के
1 कपमुंग की बड़ी
हल्दी
नमक
तेल
जीरा
आमचूर
सुखा धनिया
हरी मिर्च
दही

विधि:
मुंग की बड़ी को उबाल कर रख लें
अब पापड के छोटे छोटे टुकड़े कर के पानी में भीगा दें और भीगने पर निकाल लें एक कढाई में तेल गरम करें उसमें जीरा और हरी मिर्च का छौंका लगा कर उबाली हुई बड़ियाँ डाल दें अब भीगे हुए पापड डाले सारे मसाले डालें और आखिर में थोडा सा आमचूर या दही फेंट कर डालें स्वादिष्ट सब्जी तैयार हे