Thursday 3 March 2016

लेमन हनी और जिंजर टी का आनंद लें



लेमन हनी और जिंजर टी जुकाम में काफी रहत देता है साथ ही इससे एसिडिटी भी नहीं होती.

इसे बनाने के लिए आप जितने कप बनाने हो चाय उतना पानी रखें उबलने के लिए .

फिर थोरी सी चाय पत्ती नाम मात्र 1/4 स्पून अब अदरक का टुकड़ा के साथ उबालें.

जब चाय उबल जाये तो हनी डाल दें अब चाय छन लें फिर लेमन का जूस 2-2 बूंद कप में दाल दें.

लीजिये आपका हर्बल लेमन जिंजर हनी टी रेडी है.

इसे बारिश या सर्दी के मौसम में लेने से आप जुकाम से भी दूर रहेंगे.

No comments:

Post a Comment